Surprise Me!

'मिर्ची बाबा' का हाईवोल्टेज ड्रामा

2019-06-16 5,616 Dailymotion

<p>भोपाल. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के हारने पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले स्वामी वैराग्यानंद गिरी (मिर्ची बाबा) रविवार को तय समय पर समाधि नहीं ले पाए। अब उन्होंने कहा है कि वे प्रशासन के रुख का 20 जून तक इंतजार करेंगे और समाधि लेने की अनुमति मांगेगे। अगर उन्हें समाधि लेने से रोका गया तो वह अन्न-जल त्याग देंगे।  </p> <br /> <br /><p> </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>इससे पहले दिनभर बाबा वैराग्यानंद गिरी का हाईवोल्टेज ड्रामा चला। वे गुवाहटी से रविवार सुबह भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि दोपहर 2.11 पर समाधि का मुहूर्त है, वे समाधि जरूर लेंगे। लेकिन तय मुहूर्त में बाबा बड़े तालाब नहीं पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित बैरागढ़ एसडीम केके रावत मौजूद रहे। इधर जिला प्रशासन ने उन्हें होटल में ही नजरबंद कर दिया। होटल के बाहर प्रशासन ने एक डीएसपी समेत करीब दस पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon